गाज़ीपुर। समाजवादी पार्टी के तत्वावधान में आज लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जयंती पार्टी कार्यालय समता भवन पर धूमधाम से मनाई गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष गोपाल यादव ने की। इस अवसर पर वक्ताओं ने लोकनायक जयप्रकाश नारायण के व्यक्तित्व और उनके योगदान को याद करते हुए उन्हें सच्चा देशभक्त और लोकतंत्र का रक्षक बताया।

जिलाध्यक्ष गोपाल यादव ने कहा कि जयप्रकाश नारायण जी स्वतंत्रता सेनानी होने के साथ ही एक कुशल राजनीतिज्ञ थे। उन्होंने कहा कि “जयप्रकाश नारायण भारत माता के सच्चे सपूत थे।” उन्होंने स्वतंत्रता आंदोलन में बहुमूल्य योगदान दिया और आज़ादी के बाद भी लोकतंत्र की रक्षा के लिए अपना जीवन समर्पित किया।
राष्ट्रीय सचिव राजेश कुशवाहा ने कहा कि जयप्रकाश नारायण एक महान समाज सुधारक और दूरदर्शी नेता थे। उनके दिखाए मार्ग पर चलकर ही देश में सच्ची खुशहाली लाई जा सकती है।
पूर्व विधायक खुर्शीद अहमद ने कहा कि उनका त्याग और समर्पण युवाओं के लिए सदैव प्रेरणा का स्रोत रहेगा। उन्होंने 1970 के दशक में तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की तानाशाही के विरुद्ध विपक्ष का नेतृत्व किया और संपूर्ण क्रांति आंदोलन की शुरुआत की। बिहार से उठी यह चिंगारी देश के कोने-कोने में फैल गई और भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस को सत्ता से हटना पड़ा।
जयप्रकाश नारायण को “लोकनायक” के नाम से जाना गया और उन्होंने अपने जीवन में सत्ता की लालसा से दूर रहकर समाज सेवा को प्राथमिकता दी।

इस अवसर पर मुख्य रूप से पूर्व विधायक खुर्शीद अहमद, राष्ट्रीय सचिव राजेश कुशवाहा, पूर्व जिलाध्यक्ष रामधारी यादव, सुशील जायसवाल, शिव बच्चन यादव, सदानंद यादव, गोपाल जी श्रीवास्तव, आत्मा यादव, अमित ठाकुर, रामाशीष यादव, रामप्रकाश यादव, रजनी कांत यादव, अजय कुमार भारती, छनू यादव, बुमाउद्दीन, दिनेश कुमार गुजराल आदि उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री कन्हैयालाल विश्वकर्मा ने किया।













