गाजीपुर, 26 अक्टूबर। आस्था का महापर्व छठ पूजा इस बार गाजीपुर में एक अनोखे अंदाज में चर्चा का विषय बन गया। जहां एक ओर श्रद्धालु गंगा घाटों, पोखरों और तालाबों पर सूर्य देव को अर्घ्य देने की तैयारी में जुटे हैं, वहीं दूसरी ओर जंगीपुर बायपास मार्ग पर स्थानीय लोगों ने सड़क की जर्जर हालत के विरोध में गड्ढों में छठ पूजा का आयोजन कर अपना आक्रोश जाहिर किया।
जंगीपुर बायपास मार्ग, जिसकी लंबाई करीब चार किलोमीटर है, पिछले चार-पांच वर्षों से अत्यंत बदहाल स्थिति में है। सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढों के कारण बरसात के दिनों में यह मार्ग तालाब जैसा रूप ले लेता है। स्थानीय लोगों ने बताया कि कई बार प्रशासन, विभागीय अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से सड़क के निर्माण की मांग की गई, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।

यह मार्ग सदर और जंगीपुर विधानसभा क्षेत्र की सीमा पर आता है। लोगों ने बताया कि सदर विधायक जयकिशन साहू और जंगीपुर विधायक डॉ. वीरेंद्र यादव दोनों से बार-बार शिकायत करने के बावजूद सड़क की मरम्मत या पुनर्निर्माण की दिशा में कोई पहल नहीं हुई। इससे नाराज होकर ग्रामीणों ने अनोखे तरीके से विरोध दर्ज कराया और सड़क के गड्ढों में जल एकत्रित स्थान पर छठ पूजा का आयोजन किया।
छठ व्रत करने वाली महिलाओं और स्थानीय निवासियों ने कहा कि यह आयोजन किसी धार्मिक भावना को आहत करने के उद्देश्य से नहीं, बल्कि प्रशासनिक लापरवाही के खिलाफ शांतिपूर्ण विरोध का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि जब जनप्रतिनिधि और अधिकारी बार-बार अनुरोध के बाद भी ध्यान नहीं देते, तो जनता को ऐसे प्रतीकात्मक तरीकों से अपनी बात कहनी पड़ती है।
इस दौरान स्थानीय लोगों दिनेश यादव, कंचनलता समेत कई महिलाओं ने प्रशासन से जल्द सड़क के निर्माण की मांग की और चेतावनी दी कि यदि समय रहते सुधार नहीं हुआ तो वे और भी व्यापक आंदोलन करेंगे।













