अनन्या सेवा ट्रस्ट द्वारा आयोजित कार्यक्रम सिटी रेलवे स्टेशन पर गरीब असहाय लोगों को भोजन कराया गया।
इस कार्यक्रम का शुभारंभ जनपद के चर्चित चिकित्सक डाक्टर स्वतंत्र सिंह (मां कवलती हास्पिटल के प्रबंध निदेशक, नगर के शास्त्री नगर चौराहा, कचहरी, गाजीपुर) ने गरीब एवं असहायों को भोजन परोसा इसके ट्रस्ट के सदस्यों ने भोजन कराया।
ट्रस्ट परिवार के द्वारा सभी आगंतुक और सहयोगी साथियों का आभार शशिकांत सिंह गुडडू ने किया
इस कार्यक्रम में गोपाल राय , अजीत राय , युवा समाजसेवी कुंवर वीरेंद्र सिंह,परवेज , सुधांशु कुमार बलवंत कल्लू , शैलेन्द्र कुमार पाल पिंटू , पवन कुमार श्रीवास्तव , सुरेंद्र सिंह यादव , विक्की , भोलू ,पंकज कुमार गुप्ता ,सुजय कुमार सेन दुल्लू दादा, गोपू , नन्हे व अन्य सम्मानित साथी उपस्थित रहें।