
आज गाजीपुर भाजपा प्रत्याशी पारस नाथ राय के समर्थन में उनकी बहू व पूर्व भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष आशुतोष राय की पत्नी अनुराधा राय ने लहुआर, दीसोरा, सैदाबाद ,मतसा, ताजपुर ,देवरिया सहित कई गाँवो का व्यापक जनसम्पर्क कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने का आमजन से आह्वान किया । अनुराधा राय ने कहा कि नरेन्द्र मोदी ने गाँव, गरीब,किसान,मजदूरों की उत्थान के लिए अपनी सरकार को समर्पित कर दिया है ।उनके एक बार फिर प्रधानमंत्री बनाने से गरीबो का उत्थान होगा ।उनके साथ मुख्य रूप से किरण सिंह , माया सिंह , गरिमा श्रीवास्तव आदि उपस्थित रही ।