गाजीपुर।मौसम की मार एक बार फिर किसानों पर भारी पड़ रही है। मोन्था चक्रवात के प्रभाव से जिले में मध्यम से लेकर भारी वर्षा होने के कारण धान और बाजरा की फसलें बुरी तरह प्रभावित हो रही हैं। खेतों में पानी भर जाने से कई जगह फसलें झुक गई हैं और कटाई से पहले ही नुकसान का अंदेशा बढ़ गया है।
इस स बीच उप कृषि निदेशक गाजीपुर ने किसानों को सलाह दी है कि जिनकी फसलें प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत बीमित हैं, वे नुकसान की सूचना 72 घंटे के भीतर दें। किसान अपने मोबाइल से टोल फ्री नंबर 14447 पर कॉल करके सूचना दर्ज करा सकते हैं।
अधिकारियों के अनुसार जिले में खरीफ 2025 सीजन में कुल 47,015 किसानों ने अपनी धान और बाजरा की फसल का बीमा कराया था। फसल क्षति का मूल्यांकन संयुक्त टीम (कृषि विभाग, राजस्व विभाग और बीमा कंपनी प्रतिनिधि) द्वारा किया जाएगा।
जनपद में इस योजना के तहत एसबीआई जनरल इंश्योरेंस कंपनी अधिकृत बीमा प्रदाता है। कृषि विभाग ने किसानों से अपील की है कि वे समय से सूचना दें, ताकि उन्हें फसल क्षति की भरपाई समय पर मिल सके।













