गाजीपुर ।
गाजीपुर में मोबाइल चोरी और मोबाइल खोने की शिकायतों के बाद गाजीपुर पुलिस की स्वाट व सर्विलांस टीम की मदद से तकरीबन 8 लाख कीमत की 51 मोबाइल बरामद किया है।
सर्विलांस सेल द्वारा गुमशुदा मोबाइल के संबंध में प्राप्त प्रार्थना पत्रों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 51 मोबाइल उपभोक्ताओं के 51 मोबाइल को एसपी डॉ ईरज राजा ने पुलिस लाइन में प्रेसकांफ्रेन्स कर सुपुर्द किया है। वहीं मोबाइल पाकर लोग खुश नजर आए ।
बता दें कि गाजीपुर में लोगों के खोया और चोरी गए मोबाइल की शिकायत लगातार सर्विलांस सेल को मिलती रहती है। ऐसे में स्वाट व सर्विलांस टीम की संयुक्त कार्रवाई में उपभोक्ताओं के खोया और चोरी गए को सर्विलांस के माध्यम से 51 मोबाइल बरामद कर लिया गया है ।
गुरुवार की दोपहर 1 बजे पुलिस लाइन में एसपी डॉ ईरज राजा ने 51 मोबाइल उपभोक्ताओं को मोबाइल सौंप दिया। इस दौरान एसपी डॉ ईरज राजा ने बताया कि स्वाट और सर्विलांस टीम की संयुक्त कार्रवाई में एक बड़ी कामयाबी मिली है। आज नए साल पर 51 उभोक्ताओ को उनका मोबाइल सुपुर्द किया गया है । नए साल में अपना खोया या चोरी गया मोबाइल पा कर मोबाइल उपभोक्ता काफी खुश है।