प्रसिद्ध चिकित्सक बाल रोग विशेषज्ञ डॉ सी बी यादव का स्वर्गवास आजमगढ़ में हो गया आपको बता दे डॉक्टर सी बी यादव प्रसिद्ध बाल लोग विशेषज्ञ थे और लंबे समय से जनपद गाजीपुर में सेवा किए डॉ सी बी यादव कैंसर से लड़ रहे थे आज सुबह उनका स्वर्गवास हो गया। गाजीपुर जनपद लिए उनका जाना अपूर्णीय क्षति माना जा रहा है डॉ सी बी यादव आज के दौर में भी नाम मात्र की फीस लेते थे और सारी फीस को अपने स्टाफ को बाट देते थे। बच्चों की फीस कम लेना और बहुत ही सीमित दवा में इलाज किया करते थे उनके यहां उनकी सटीक रोग की पकड़ने की क्षमता के सभी लोग कायल थे । बाल रोग विशेषज्ञ के रूपमे गाजीपुर जनपद में लंबे समय सेवा किए उनके असमय चले जाने से पूरा चिकित्सा जगत के साथ-साथ गाजीपुर जनपद में शोक की लहर दौड़ गई।