बहादुरगंज गाजीपुर के पूर्व चेयरमैन रेयाज अंसारी की बीती रात तबियत बिगड़ने के बाद उन्हें जिला अस्पताल गाजीपुर में भर्ती कराया गया है, इमरजेंसी ड्यूटी पर तैनात डॉ ने बताया कि लगभग आठ बजे शाम को रेयाज अंसारी को अस्पताल लाया गया था, इनका बीपी बढ़ा हुआ था, जिसके लिए इन्हें इंजेक्शन वगैरह लगा है, फिलहाल उनकी तबियत स्थिर हैं लेकिन बीपी रह रह के बढ़ जा रहा है। डॉ. ने बताया कि ये पहले से शुगर और बीपी के मरीज हैं, हो सकता है कि इन्होंने जो दवा ये खाते थे उसमें लापरवाही बरती हो। फिलहाल रेयाज अंसारी अस्पताल में हैं, बता दें कि रेयाज अंसारी बहादुर गंज नगर पंचायत के पूर्व चेयरमैन रहे हैं और आजकल उनकी पत्नी निकहत परवीन चेयरमैन हैं और रेयाज अंसारी उनके प्रतिनिधि के रूप में कार्य देखते हैं, उनकी नजदीकियां पूर्व मऊ विधायक मरहूम मुख्तार अंसारी और उनके गाजीपुर के सांसद भाई अफजाल अंसारी का साथ जगजाहिर है, रेयाज अंसारी अंसारी परिवार के साथ जुड़कर ही राजनीति करते हैं और जिस दल में अंसारी रहते हैं उसी दल में रेयाज अंसारी भी समर्थकों के साथ रहते हैं और आजकल वे सपा के सिपाही हैं और बहादुरगंज नगरपंचायत चेयरमैन की सीट लगातार पांचवीं बार उनके घर में है और उनकी पत्नी निकहत परवीन आजकल चेयरमैन हैं। रेयाज अंसारी और उनकी पत्नी के ऊपर लोगों को नौकरी का झांसा देने, फर्जी मार्कशीट पर मदरसे में नौकरी कर फर्जी तरीके से मोती तनख्वाह लेने और गरीबों की जमीन हथियाने आदि मामलों कई अपराधिक धाराओं में जहूराबाद थाने में केस दर्ज है, इनके ऊपर गैंगस्टर की धाराओं में भी कार्यवाही हुई है और आजकल ये हाई कोर्ट से जमानत पर रिहा हैं, बताया जा रहा है कि कल भी पुलिस ने इनसे पूछताछ के लिए बुलाया था, जिसके बाद रेयाज अंसारी अस्पताल में भर्ती हैं। फिलहाल जिला अस्पताल के चिकित्सकों की देख रख में रेयाज का इलाज चल रहा है।