कासिमाबाद,बरेसर थाना क्षेत्र के दहेंदू मलिकपुरा गांव के पास पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के किलोमीटर 315 पर मंगलवार की देर रात में अनियंत्रित बोलेरो डिवाइडर से टकरा गई। इस टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि चालक सहित तीन लोग घायल हैं पूर्वांचल एक्सप्रेसवे की सुरक्षा टीम सभी घायलों को जिला मेडिकल कॉलेज पहुंचवाया घटना की जानकारी होने पर पहुंची बरेसर पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । सभी लोग आजमगढ़ में तिलक समारोह में भाग लेकर बिहार जा रहे थे ।
विहार के बक्सर जनपद के ब्रम्हपुर थाना क्षेत्र के कुड़ेसर निवासी आरपी सिंह की लड़की आरती का तिलक लेकर बोलेरो से आजमगढ़ गए थे। तिलक समारोह में भाग लेकर सभी लोग पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से अपने गांव लौट रहे थे । इसी बीच किलोमीटर 315 पर दहेंदू और मलिकपुर गांव के पास बोलेरो अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई । इस टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि चालक सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए । पूर्वांचल एक्सप्रेसवे की सुरक्षा टीम तत्काल मौके पर पहुंचकर घायलों को जिला मेडिकल अस्पताल पहुंचवाया तथा मृतक को बरेसर पुलिस को सूचना देकर सुपुर्द कर दिया ।गाड़ी को क्रेन के माध्यम से पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से खींचकर बरेसर थाना पहुंचा दिया गया है। बरेसर पुलिस ने बताया कि मृतक तारकेश्वर सिंह 65 वर्ष निवासी बड़की कोठियां थाना और जनपद बक्सर विहार की मौके पर मृत्यु होने के पश्चात शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। इस घटना में चालक कालू सिंह उम्र 40 वर्ष निवासी कूड़ेसर बक्सर के साथ सेना के जवान अंशु कुमार 30 वर्ष निवासी कूड़ेसर एवं नागेंद्र सिंह 45 वर्ष निवासी बड़की कोठियां गंभीर रूप से घायल हैं । सभी घायलों को जिला मेडिकल कॉलेज के अस्पताल में पहुंचा दिया गया है । अंशु कुमार की हालत गंभीर होने पर लखनऊ कमांड अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है । इस घटना से बड़की कोठियां और कुंड़ेसर गांव में शोक की लहर दौड़ गई है । इस संबंध में थाना अध्यक्ष बरेसर राजीव त्रिपाठी ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है । इस घटना में घायल सभी लोगों का इलाज जिला मेडिकल कॉलेज में चल रहा है । तहरीर नहीं मिली है। मिलेगी तो कार्रवाई की जाएगी ।