गाजीपुर। महाराजगंज स्थित एआरटीओ ऑफिस के बगल में केपीजे बजाज बाइक का अधिकृत शो रूम का सदर विधायक जै किशन शाहू ने गुरुवार को फीता काटकर उद्धघाटन किया। उन्होंने कहा कि इस अधिकृत शोरूम के खुलने से गाजीपुर के लोगों को बजाज के सभी लेटेस्ट बाइक का पहले ही लुफ्त उठाने का मौका मिलेगा। अधिकृत शोरूम नहीं होने से बजाज की कोई भी लेटेस्ट बाइक को गाजीपुर में आने में काफी वक्त लग जाता था।
वही केपीजे बजाज शोरूम के प्रोपराइटर संदीप जायसवाल ने बताया कि गाज़ीपुर का ये मेन डीलर शोरूम है बजाज का। और यहा पर सेल्स और सर्विस की सुविधा उपलब्ध है साथ ही अपने ग्राहकों को बेहतर से बेहतर सर्विस में सुविधा दी जाएगी। और बेहतर पार्ट्स की भी सुविधा मिलेगी। उन्होंने बताया कि बजाज के जितने भी मॉडल आते हैं सभी मॉडल की गाड़ियां यहां उपलब्ध हैं। इस शोरूम में सीएनजी बाइक भी उपलब्ध है।
मेन डीलर होने के वजह से जो भी लेटेस्ट बाइक लांच होगी यहां पर आसानी से ग्राहकों को मिल जाएगी इसके साथ ही ग्राहकों के लिए कम से कम ईएमआई और कम से कम डाउन पेमेंट पर बाइक उपलब्ध हो जाएगी। उन्होंने कहा कि 8999 लेकर आईये और बाइक ले जाइए। इस मौके पर जय किशन साहू सदर विधायक, मारकंडेय सिंह, काशीनाथ , संदीप, सुभाष चंद्र जायसवाल, अरुण जायसवाल, मनोज जायसवाल, प्रदीप जायसवाल, वेद प्रकाश, दीपक जायसवाल सहित अन्य लोग मौजूद रहे।