
खबर गाजीपुर से है।जहां धान के खेत मे संदिग्ध हालत में एक किसान का शव मिला है।परिजनों ने किसान की हत्या कर शव फेकने की आशंका जताई है।मामला करण्डा थाना क्षेत्र के दीनापुर गांव का है।जहां रहने वाले रामा बिंद कल देर शाम अपने घर से बाजार के लिए निकले थे।आज उनका शव गांव के एक खेत मे मिला।शव पर चोट के निशान पाये गए है।जबकि कुछ ही दूर उनकी साईकिल पड़ी मिली।बताया जा रहा है कि मृतक पशुओं का इलाज और झाड़ फूंक का काम करता था।फिलहाल पुलिस हत्या का केस दर्ज कर मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है।