
प्रदेश की योगी सरकार में लगातार हो रही सभी आपराधिक कार्य करने वाले भू माफियाओं, अपराधियों व दंबगों पर कड़ी कार्यवाही के बाद भी जिले में कुछ ऐसे दबंग है जो सरकार का पूरी तरह से मजाक बनाने में अपनी तरफ से कोई कोर कसर नही छोड़ रहे है ।
बता दे दबंगो की कारस्तानी से इलाके के आधा दर्जन गांव के लोगों का आवागमन बुरी तरह प्रभावित हो रहा हैं । यहां तक कि ग्राम प्रधान भी दंबगो की दंबगई के आगे घुटने टेक चुका है । इस मामले को लेकर दो बार मारपीट भी हो चुकी है फिर भी अब तक जिला व स्थानीय प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ है। इस मामले में स्थानीय लोगो ने आंशका जताई है कि जिलाधिकारी ने हस्तक्षेप नही किया तो इस गांव में किसी भी खूनी संघर्ष की बन रही रूप रेखा कभी भी भयावह माहौल को आमंत्रण देगी ।
जानकारी के अनुसार सैदपुर तहसील क्षेत्र के पहाड़पुर गांव में रहने वाले रिटायर्ड राजस्व कर्मचारी बद्री कुशवाहा व नन्दगंज थाने में तैनात उसके दो होमगार्ड पुत्रों की दबंगई से लोगों का जीवन मुश्किल होता जा रहा है ।
ग्रामीणों का आरोप है कि बद्री कुशवाहा गांव के बीच से निकलने वाले पुश्तैनी रास्ते को बन्द कर दिया है और उसके बीचो बीच दीवाल भी बना दिया है और उस जमीन को अपना निजी जमीन बताते हुए उस रास्ते को बंद कर दिया है । जिसके चलते इस इलाके के आधा दर्जन गांव के लोग खेत में घुमकर कीचड़ व पानी से जुझते हुये अपने घरों को आते जाते है। इस मामले को लेकर जब भी ग्रामीणों व लोगों ने बद्री के परिवार से शिकायत की तो ग्रामीणो व दंबग के परिजनों के बीच खूनी संघर्ष हुआ और मामला आया – गया हो गया।
इस मामले में गांव के प्रधान लल्लन कुरैशी ने बताया कि गांव के पुराने रास्ते पर कुशवाहा परिवार कब्जा कर चुका है और थाने में तैनात उसके दो होमगार्ड पुत्र धनन्जय कुशवाहा व अन्य लोग लगातार अपनी दंबगई से मामले को विवादित बनाने के लिये हर संभव प्रयास करते रहते है । वही गांव के अन्य लोगो ने भी बताया कि पुराने रास्ते पर किये गये अतिक्रमण की जानकारी एस०डी०एम० सैदपुर को भी दी गयी है। लेकिन इसका कोई मतलब नही निकला । दंबग के पुत्र धनन्जय व त्रिभुवन अपनी दबंगई से आये दिन पूरे गांव को परेशान करते रहते है और स्थानीय पुलिस मौन रहती है । प्रशासन की अनदेखी से इलाकाई लोग संशकित है , लोगों का आरोप है कि बद्री ने सार्वजनिक रास्ता के साथ ही साथ चकरोड व आबादी की भी जमीन पर कब्जा किया है । लोगो ने जिलाधिकारी व सूबे के मुखिया को शिकायती पत्र देकर पहाड़पुर के दंबग बद्री कुशवाहा व होमगार्ड पुत्रों धनन्जय व त्रिभुवन के खिलाफ कड़ी कार्यवाही कर बिगड़ रही सामाजिक समरसता बनाये रखने की पहल करने की अपील भी की है ।