गाजीपुर। जनपद गाजीपुर की साइबर सेल टीम ने तत्परता और कुशलता से कार्य करते हुए यूपीआई फ्रॉड के शिकार एक व्यक्ति की ₹2,16,640 की धनराशि वापस कराकर एक बड़ी सफलता हासिल की है। यह कार्रवाई 72 घंटे के भीतर पूरी की गई।
जानकारी के अनुसार, शिकायतकर्ता रामदरश सिंह यादव पुत्र मुसाफिर यादव, निवासी ग्राम चकसिकन्दरा, पोस्ट अलावलपुर, थाना जंगीपुर, जनपद गाजीपुर के साथ यूपीआई के माध्यम से साइबर फ्रॉड हुआ था। घटना के तुरंत बाद पीड़ित ने साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल कर शिकायत दर्ज कराई।
शिकायत मिलते ही साइबर सेल गाजीपुर ने त्वरित कार्रवाई करते हुए ट्रांजेक्शन को ट्रेस किया और संबंधित बैंकिंग चैनलों के सहयोग से धनराशि को ब्लॉक कर पीड़ित के खाते में वापस करा दिया। यह कार्रवाई साइबर सेल प्रभारी उपनिरीक्षक शिवाकांत मिश्रा और उनकी टीम के नेतृत्व में की गई।
पुलिस प्रशासन ने आम नागरिकों से अपील की है कि किसी भी साइबर धोखाधड़ी की स्थिति में तुरंत 1930 नंबर पर कॉल कर या साइबर क्राइम पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराएं, ताकि समय रहते धनराशि वापस कराई जा सके।













