अपर पुलिस अधीक्षक सिटी व एडीएम वित्त-राजस्व ने किया शुभारंभ
गाजीपुर, 1 नवम्बर। सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने और लोगों को सुरक्षित यात्रा के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से शनिवार को जिले में ‘यातायात माह-नवम्बर’ का शुभारंभ किया गया।
कार्यक्रम का उद्घाटन अपर पुलिस अधीक्षक सिटी ज्ञानेंद्र प्रसाद एवं एडीएम वित्त एवं राजस्व दिनेश कुमार ने पुलिस कार्यालय से फीता काटकर तथा जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर किया।
इस मौके पर यातायात प्रभारी मनीष त्रिपाठी और एआरटीओ (प्रवर्तन) धनवीर यादव सहित पुलिस एवं परिवहन विभाग के अधिकारी, कर्मचारी मौजूद रहे।

अधिकारियों ने बताया कि सड़क हादसों में हो रही मौतों पर नियंत्रण के लिए इस माह भर विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम, गोष्ठियां, नुक्कड़ नाटक और विद्यालयों में पंपलेट वितरण जैसे आयोजन किए जाएंगे।
लोगों को दो पहिया वाहन पर हेलमेट और चार पहिया वाहन में सीट बेल्ट का प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया जाएगा। साथ ही यातायात नियमों का पालन न करने वालों पर दंडात्मक कार्रवाई भी की जाएगी।
अपर जिलाधिकारी दिनेश कुमार ने कहा कि शासन की मंशा सड़क दुर्घटनाओं से होने वाली मृत्यु दर को घटाने की है। यदि इस अभियान से लोग थोड़े भी जागरूक हुए, तो आने वाले दिनों में सड़क हादसों में मौतों की संख्या में कमी आना तय है।
अपर पुलिस अधीक्षक सिटी ज्ञानेंद्र प्रसाद ने कहा कि यह अभियान आम जनता के जीवन की सुरक्षा से जुड़ा है, इसलिए हर नागरिक को यातायात नियमों का पालन करना चाहिए।













