गाज़ीपुर जनपद में पूर्व सैनिकों की समस्याओं के त्वरित समाधान के उद्देश्य से कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी अविनाश कुमार की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। इस अवसर पर जनपद के 106 से अधिक पूर्व सैनिक उपस्थित रहे। बैठक का संचालन जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी विंग कमांडर मो० निशात अफजल (अ०प्रा०) द्वारा किया गया।
बैठक में जिलाधिकारी ने पूर्व सैनिकों की समस्याओं से सम्बंधित कुल 08 प्रार्थना पत्रों का गहन अवलोकन किया और संबंधित विभागों को उनके निस्तारण के लिए तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि किसी भी स्थिति में जिला सैनिक बन्धु बैठक में प्राप्त शिकायतों का 15 दिनों के भीतर निस्तारण होना चाहिए तथा उसकी सूचना आवेदनकर्ता को भी दी जानी चाहिए।

इसके साथ ही जिलाधिकारी ने लम्बित प्रकरणों की समीक्षा की और निर्देश दिया कि सभी पुराने मामलों का त्वरित निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने अधिकारियों को पूर्व सैनिकों की समस्याओं के प्रति संवेदनशीलता से कार्य करने की भी हिदायत दी।

बैठक के अंत में जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी ने सभी उपस्थित पूर्व सैनिकों एवं अधिकारियों का आभार व्यक्त किया।













