गाजीपुर। चोरी और फिर सीना जोरी की कहावत उस समय चरितार्थ हो गई जब गाजीपुर के देवकली ब्लॉक के पचरासी गांव में एक हिस्ट्रीशीटर ने युवक को गोली मार दी। गनीमत रही कि गोली पैर में लगी और युवक की जान बच गई। फिलहाल उसका इलाज मेडिकल कॉलेज में चल रहा है और डॉक्टरों ने उसे खतरे से बाहर बताया है।
मिली जानकारी के अनुसार, पचरासी गांव निवासी पारसनाथ सुबह करीब 200 मीटर दूर अपने घर से निकले ही थे कि गांव का ही रहने वाला हिस्ट्रीशीटर मनीष यादव वहां पहुंचा और उसे गोली मार दी। पारसनाथ के अनुसार, कुछ दिन पहले उनके रिश्तेदार के घर से एक बाइक चोरी हुई थी, जिसमें मनीष यादव को नामजद कर मुकदमा दर्ज कराया गया था। तभी से मनीष उस पर दबाव बना रहा था कि वह मुकदमा खत्म कराए। पारस के मना करने पर उसने गोली चला दी।
घायल पारसनाथ ने मीडिया के माध्यम से योगी आदित्यनाथ से आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
मामले पर मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर स्वतंत्र सिंह ने बताया कि सुबह 5 से 6 बजे के बीच घायल को अस्पताल लाया गया था। उसके पैर में गोली लगी थी जो आर-पार हो गई थी। प्राथमिक उपचार के बाद अब उसकी स्थिति खतरे से बाहर है।













