गाजीपुर।बुजुर्गा मेन मार्ग से जुड़े मनुवापुर–चौकिया बाजार मार्ग की बदहाल हालत को लेकर ग्रामीणों का आक्रोश एक बार फिर उभर आया। चौकिया, औरंगाबाद, कनरी, खावपुर, हरिहरपुर सहित आसपास के गांवों को जोड़ने वाली यह सड़क लंबे समय से जर्जर पड़ी है, जिसके विरोध में आज तीसरी बार धरना-प्रदर्शन किया गया।
बरसात के मौसम में दो बार ग्रामीणों ने इस मार्ग पर प्रतीकात्मक रूप से धान रोपकर स्थिति की ओर अधिकारियों का ध्यान आकर्षित किया था, लेकिन पीडब्ल्यूडी द्वारा अभी तक कोई कार्रवाई न होने से लोगों में रोष स्पष्ट दिखा।
धरने में बोलते हुए पीजी कॉलेज छात्र संघ के पूर्व महामंत्री दिनेश सिंह यादव ने प्रशासन की उदासीनता पर नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने कहा कि खराब सड़क की वजह से बच्चों, बुजुर्गों, मरीजों और आम राहगीरों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बरसात के दौरान पूरा मार्ग कीचड़ और गड्ढों में बदल जाता है, जिससे दुकानदारों के रोजगार पर भी बुरा असर पड़ रहा है।
उन्होंने प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि सड़क निर्माण कार्य तुरंत शुरू नहीं किया गया तो ग्रामीण आंदोलन को और व्यापक स्तर पर चलाएंगे। उन्होंने बताया कि आगे हस्ताक्षर अभियान चलाकर दुकानदारों और राहगीरों को एकजुट करते हुए बड़े पैमाने पर विरोध दर्ज कराया जाएगा।
धरने में राहुल कन्नौजिया, मिथिलेश कुमार, इमरान खान, गुफरान खान, भानू यादव, सुरेंद्र वर्मा, कमलेश कुशवाहा, गुड्डु गुप्ता, प्रदीप कुमार, रंजीत यादव, राजा चौहान, उमेश यादव, रामचंद्र बिंद, अनिल कन्नौजिया, उपेंद्र राय, मुलायम राम, प्रिंस गुप्ता सहित अनेक ग्रामीण मौजूद रहे।













