गाजीपुर। महर्षि विश्वामित्र स्वशासीय मेडिकल कालेज के महिला अस्पताल में नई विजिटर पॉलिसी शुरु हो गयी है। जिसके तहत मरीजों से मिलने का समय और मरीज से मिलने वालों की संख्या तथा अन्य आवश्यक नियम कालेज प्रशासन ने लागू कर दिया है। इस संदर्भ में मेडिकल कालेज के प्रिंसिपल प्रोफेसर डा. आनंद मिश्रा ने बताया कि मरीजों के बेहतर उपचार एवं सुविधा के लिए यह नियम लागू किया गया है। जिससे कि अस्पताल में कम से कम भीड़ हो और चिकित्स मरीजों का सुव्यवस्थित तरीके से इलाज कर सके। अधिक भीड़ से मरीजों में संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है। उन्होने बताया कि महिला अस्पताल में भर्ती एक मरीज पर दो विजिटिंग पास जारी किया जायेगा। विजिटिंग पास के साथ एक व्यक्ति ही मरीज के पास रहेगा। मरीज से मिलने के निर्धारित समय में केवल तीन व्यक्ति ही विजिटिंग पास के साथ मरीज से मिल सकते हैं। मरीज से मिलने जाने के समय 12 वर्ष से कम उम्र के बच्चों का अनावश्यक प्रवेश वर्जित है। महिला अस्पताल के वार्ड में पुरुषों का प्रवेश वर्जित है। पुरुष केवल मोबाइल के जरीये संपर्क कर हालचाल ले सकते हैं। अगर किसी भी विजिटर को खांसी, जुकाम तथा अन्य रोगों से संक्रमित है तो अस्पताल में प्रवेश नहीं करें। रोगियों की गोपनीयता और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मरीज के परिवार के सदस्यों आगंतुकों से यह अनुरोध किया जा रहा है कि वह हास्पिटल परिसर में फोटोग्राफी या वीडियो रिकार्डिंग नहीं करें। अस्पताल के स्टॉफ, सुरक्षाकर्मियों से किसी भी प्रकार की हिंसा एवं अभद्र भाषा का प्रयोग नही करें। उन्होने बताया कि मेडिकल कालेज प्रशासन के अनुमति के बिना कोई भी व्यक्ति अस्पताल में प्रवेश न करें और न ही कोई कार्य सम्पादित करे। सामाजिक कार्यकर्ता या कोई गणमान्य व्यक्ति मेडिकल कालेज के अनुमति के बिना मरीजों में खाना, फल, दूध आदि का वितरण नहीं करें। उन्होने कहा कि यह नियम आम जनता के सुविधा के लिए बनाया गया है। महिला अस्पताल में विजिटर पालिसी सफल होने के बाद गोराबाजर में स्थित पुरुष अस्पताल में भी इसे शीघ्र लागू किया जायेगा।













