गाज़ीपुर,यू.पी. ट्रेड शो स्वदेशी मेला 2025 का आयोजन लंका मैदान, गाज़ीपुर में बड़े ही उत्साह के साथ किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में माननीय राज्यसभा सांसद संगीता बलवंत, नगर पालिका परिषद अध्यक्ष सरिता अग्रवाल एवं भाजपा जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश राय उपस्थित रहे।

कार्यक्रम की शुरुआत में अतिथियों द्वारा प्रदर्शनी का अवलोकन किया गया। तत्पश्चात माननीय सांसद डॉ. संगीता बलवंत ने दीप प्रज्वलित कर मेले का औपचारिक शुभारंभ किया।
इस अवसर पर जी.जी.आई.सी. गर्ल्स कॉलेज गाज़ीपुर की छात्राओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत कर कार्यक्रम में उत्साह और गरिमा का संचार किया। वहीं राकेश कुमार द्वारा प्रस्तुत स्वागत गीत ने कार्यक्रम को मनमोहक और रोचक बना दिया।
मेले में स्थानीय स्तर पर निर्मित स्वदेशी उत्पादों की प्रदर्शनी और बिक्री की गई। अवलोकन के दौरान सांसद डॉ. संगीता बलवंत ने स्वदेशी उत्पादों को प्रोत्साहन देने के लिए ₹1500 की धनराशि देकर दो साड़ियाँ क्रय कीं और विक्रेताओं का उत्साहवर्धन किया। उन्होंने कहा — “स्वदेशी को अपनाकर हम अपने प्रदेश और देश को आत्मनिर्भर बना सकते हैं। ऐसे मेलों से स्थानीय कारीगरों और उद्यमियों को मंच मिलता है और आमजन को भी स्वदेशी उत्पादों को अपनाने का अवसर मिलता है।”

इस कार्यक्रम का आयोजन जिला उद्योग प्रसारण एवं उद्यमिता विकास केंद्र गाज़ीपुर द्वारा किया गया













