उत्तर प्रदेश शासन के आदेशानुसार महिला सशक्तिकरण हेतु संचालित “मिशन शक्ति” अभियान (फेज-05) के अंतर्गत आज दिनांक 07 अक्टूबर 2025 को जनपद गाजीपुर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
1. मिशन शक्ति अभियान को सार्थक बनाने के क्रम में जनपद गाजीपुर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में स्थित मुख्य बाजारों, संवेदनशील स्थानों एवं भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में पुलिस बल द्वारा पैदल गश्त कर महिलाओं की सुरक्षा एवं जागरूकता के संबंध में लोगों को जागरूक किया गया।

2. मिशन शक्ति फेज 5.0 के तहत जनपद के समस्त थाना क्षेत्रों में स्थापित मिशन शक्ति केंद्रों पर विभिन्न वर्गों की महिला जनप्रतिनिधियों के साथ संवाद/बैठक आयोजित की गई। इस दौरान महिलाओं एवं बालिकाओं को आत्मनिर्भरता, सुरक्षा और जागरूकता के लिए प्रेरित किया गया।

3. उक्त अभियान के अंतर्गत पुलिस प्रशासन की एंटी रोमियो टीमों द्वारा संवेदनशील क्षेत्रों में भ्रमण एवं चेकिंग अभियान चलाया गया तथा शोहदों एवं संदिग्ध तत्वों के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही की गई।

4. जनपद के थाना क्षेत्रों में वाहन चेकिंग अभियान संचालित किया गया, जिसमें हूटर, काली फिल्म, लाल-नीली बत्ती, नंबर प्लेट पर धार्मिक या जातिगत प्रतीक/शब्द अंकित करने वालों एवं स्टंट करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की गई।














