गाजीपुर।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को अपने विशेष दौरे के दौरान भुड़कुड़ा मठ पहुंचकर ब्रह्मलीन महंत रामाश्रय दास जी की प्रतिमा का अनावरण किया। इससे पहले वे हेलीकॉप्टर से हथियाराम मठ से भुड़कुड़ा मठ पहुंचे, जहां परिसर में आयोजित कार्यक्रम में श्रद्धालुओं और प्रबुद्ध जनों की बड़ी संख्या मौजूद रही।

मुख्यमंत्री ने महाविद्यालय परिसर में रुद्राक्ष का पौधरोपण किया और फिर मठ में स्थापित सभी समाधियों का दर्शन-पूजन कर श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, “मुझे स्मरण है कि 10 अक्टूबर 2006 को मैं भुड़कुड़ा मठ आया था, जब पूज्य महंत रामाश्रय दास जी जीवित थे। उस समय मैंने उनका आशीर्वाद लिया था और आज मुझे उनकी प्रतिमा का अनावरण करने का सौभाग्य मिला है।”
मुख्यमंत्री योगी ने तत्कालीन महंत शत्रुघ्न दास का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उन्होंने मठ की गौरवशाली परंपरा को आगे बढ़ाते हुए जिस तरह से महाविद्यालय का संचालन किया है, वह पूरे क्षेत्र की शिक्षा व्यवस्था के लिए वरदान साबित हुआ है। उन्होंने कहा, “आज यह महाविद्यालय न केवल जनपद में बल्कि पूरे प्रदेश में अपनी एक पहचान बना चुका है।”

सीएम योगी ने जनपद की गौरवशाली परंपरा और युवाओं की भूमिका पर भी जोर दिया। उन्होंने कहा कि जब तक युवा आगे नहीं आएंगे, तब तक विकसित राष्ट्र का निर्माण संभव नहीं है। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे शिक्षा, सामाजिक कार्यों और राष्ट्र निर्माण में अपनी सक्रिय भूमिका निभाएं।
कार्यक्रम में जनपद और प्रदेश के कई गणमान्य व्यक्तित्व उपस्थित रहे। इनमें अभिनव सिन्हा, डॉ. संगीता बलवंत, जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह, विधायक बेदीराम, पारस राय, अरुण सिंह, पूर्व सांसद राधेमोहन सिंह, उमाशंकर पांडेय, विपिन सिंह, एमएलसी विशाल सिंह चंचल, मंत्री रविंद्र जायसवाल और युवा नेता पीयूष राय सहित कई अन्य नेता एवं समाजसेवी शामिल रहे।

इस अवसर पर मठ परिसर में श्रद्धालुओं और ग्रामीणों में खासा उत्साह देखा गया। मुख्यमंत्री के संबोधन के दौरान लोगों ने परंपरा, शिक्षा और राष्ट्र निर्माण के उनके विचारों का स्वागत किया।













