अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना बहरियाबाद पुलिस ने दो अलग-अलग कार्यवाहियों में 60 आबकारी अधिनियम के तहत दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। दोनों ही मामलों में पुलिस ने मौके से अवैध शराब बरामद की है और आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
पहली कार्रवाई में उपनिरीक्षक उमेश चन्द्र यादव अपनी पुलिस टीम के साथ वांछित और वारंटी अपराधियों की तलाश में क्षेत्र भ्रमण कर रहे थे। इस दौरान चकसुल्तान के पास से पुलिस ने एक व्यक्ति को पकड़ा जो 10 लीटर नाजायज शराब लेकर जा रहा था।
गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान अशोक कुमार गुप्ता पुत्र स्व. छांगुर गुप्ता निवासी ग्राम आराजी कस्बा स्वाद, थाना बहरियाबाद, जनपद गाज़ीपुर (उम्र लगभग 48 वर्ष) के रूप में हुई। उसके विरुद्ध मु0अ0सं0 191/2025 धारा 60 आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।
दूसरी कार्रवाई में उपनिरीक्षक अशोक कुमार शुक्ला मय हमराह टीम के साथ गश्त पर थे। इसी दौरान बघांव तिराहे के पास से एक युवक को 10 लीटर अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार युवक की पहचान रविकांत उर्फ होलन पुत्र तिन्ना निवासी ग्राम बेलहरा, थाना बहरियाबाद, जनपद गाज़ीपुर (उम्र लगभग 19 वर्ष) के रूप में हुई। उसके विरुद्ध मु0अ0सं0 192/2025 धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

दोनों मामलों में पुलिस ने अवैध शराब जब्त कर आरोपियों को हिरासत में लिया है। अधिकारियों के अनुसार, क्षेत्र में अवैध शराब के निर्माण और तस्करी के खिलाफ सघन अभियान आगे भी जारी रहेगा।













