रेवतीपुर, गाज़ीपुर | एशिया के सबसे अधिक मतदाताओं वाले गाँव रेवतीपुर में अब जल्द ही निर्बाध और गुणवत्तापूर्ण बिजली आपूर्ति के लिए स्वतंत्र विद्युत फीडर स्थापित किया जाएगा।
स्थानीय निवासी एवं भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश राय ने गाँव में बार-बार होने वाली विद्युत आपूर्ति बाधाओं को देखते हुए ऊर्जा मंत्री एक शर्मा को पत्र सौंपा था।
जिलाध्यक्ष के प्रस्ताव पर संज्ञान लेते हुए ऊर्जा मंत्री ने पावर कॉर्पोरेशन के चेयरमैन को सर्वे कराकर स्वतंत्र फीडर की स्थापना की कार्यवाही शुरू करने के निर्देश दिए हैं।
इस पहल की जानकारी मिलते ही रेवतीपुर के लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई। ग्रामीणों ने बताया कि वर्षों से विद्युत आपूर्ति में अनियमितता की समस्या बनी हुई थी। स्वतंत्र फीडर बन जाने से गाँव को 24 घंटे बिजली उपलब्ध होने की संभावना बढ़ जाएगी।
विद्युत विभाग के अनुसार, इस परियोजना पर लगभग 50 लाख रुपये की लागत आने की संभावना है।
अवर अभियंता आशीष कुमार ने बताया कि ऊर्जा मंत्री के निर्देश पर स्वतंत्र फीडर निर्माण की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
उन्होंने कहा कि “सर्वे पूरा होते ही बजट स्वीकृति के लिए शासन को प्रस्ताव भेजा जाएगा। मंजूरी मिलते ही कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा।”
रेवतीपुर में स्वतंत्र फीडर की स्थापना से न केवल बिजली की समस्या का समाधान होगा, बल्कि क्षेत्र के कृषि और घरेलू उपभोक्ताओं को भी बड़ी राहत मिलेगी।













