गाजीपुर। महिला सशक्तिकरण और बालिकाओं में नेतृत्व क्षमता विकसित करने के उद्देश्य से चलाए जा रहे मिशन शक्ति फेज 5.0 के तहत गुरुवार को जनपद में “एक दिन की जिलाधिकारी” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर राजकीय बालिका इंटर कॉलेज महुआबाग की कक्षा 12 की छात्रा प्राची कश्यप को “एक दिन की डीएम” बनाया गया।
प्राची कश्यप ने कलेक्ट्रेट गाजीपुर सभागार में आयोजित जनता दर्शन कार्यक्रम में भाग लेकर नागरिकों की समस्याएं सुनीं और संबंधित विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। कार्यक्रम का उद्देश्य बालिकाओं में नेतृत्व क्षमता, आत्मविश्वास और प्रशासनिक समझ विकसित करना था।
इस मौके पर जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने छात्रा प्राची कश्यप को बधाई देते हुए कहा, “मिशन शक्ति अभियान बालिकाओं को बड़े सपने देखने और समाज के विकास में अग्रणी भूमिका निभाने की प्रेरणा देता है।”
प्राची कश्यप ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि “एक दिन की डीएम” बनना उनके लिए गर्व और प्रेरणा का क्षण है। उन्होंने कहा कि इस अनुभव से उन्हें समझ मिला कि प्रशासनिक पद पर रहकर जनता की समस्याओं का समाधान करना कितना जिम्मेदारीपूर्ण कार्य है।

जिलाधिकारी ने कहा कि मिशन शक्ति अभियान के तहत इस तरह के प्रेरणादायी कार्यक्रम भविष्य में भी निरंतर आयोजित किए जाएंगे ताकि अधिक से अधिक बालिकाओं को सशक्त बनाया जा सके।













