ग़ाज़ीपुर नवरात्रि में मां दुर्गा की मूर्तियों की स्थापना कर इसका विधिवत पूजा पाठ करना हिंदू समाज का एक महत्वपूर्ण कार्य था जो इस नवरात्रि के महीने में भी देखने को मिला था बात करें गाजीपुर की तो गाजीपुर में कुल 462 मूर्तियां जनपद के अलग-अलग पंडाल में रखी गई थी ऐसे में इन मूर्तियों का विसर्जन करना जिला प्रशासन के लिए एक बड़ी चुनौती है लेकिन जिला प्रशासन ने इन चुनौतियों से निपटने के लिए अलग-अलग क्षेत्र में कृत्रिम तालाब बनाकर उसमें मूर्तियों का विसर्जन करने का कार्य करा रही है बात करें गाजीपुर नगर के कोतवाली इलाके में भी गंगा नदी के किनारे दो कृत्रिम तालाब नगर पालिका के द्वारा जिला प्रशासन की देखरेख में बनाया गया है जहां पर आज शाम से ही मां दुर्गा के मूर्तियों के विसर्जन का क्रम जारी है सरकारी आंकड़ों की बात करें तो अभी तक कुल 14 मूर्तियां विसर्जित की जा चुकी है जबकि पिछले साल कुल 128 मूर्तियां इन कृत्रिम तालाबों में विसर्जित की गई थी वही विसर्जन की व्यवस्था को देखने के लिए अपर जिला अधिकारी दिनेश कुमार और एसडीएम रवीश गुप्ता भी मौके पर पहुंचे और विसर्जन की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान मूर्ति कमेटी के लोगों ने बताया कि वह लोग पिछले कई सालों से मूर्ति का विसर्जन करते चले आ रहे हैं लेकिन पिछले कुछ सालों से उन्हें अब कृत्रिम तालाब में विसर्जन करना पड़ रहा है जो उन्हें कष्ट दायक तो होता है लेकिन जिला प्रशासन के तरफ से जो व्यवस्थाएं दी गई है उन्हें व्यवस्थाओं के तहत विसर्जन कर रहे हैं और यहां पर विसर्जन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था और अन्य व्यवस्थाओं को लेकर संतुष्टि भी जताया।













