गाजीपुर, 31 अक्टूबर।जिला कारागार गाजीपुर में भारत के लौहपुरुष और प्रथम गृहमंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय एकता दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर कारागार अधीक्षक जगदंबा प्रसाद दुबे ने सरदार पटेल के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें शत्-शत् नमन किया।
कार्यक्रम के दौरान उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने राष्ट्रीय एकता और अखंडता की शपथ ली। अधीक्षक दुबे ने कहा कि सरदार पटेल का जीवन राष्ट्र की एकता और अखंडता का प्रतीक है, हमें उनके आदर्शों से प्रेरणा लेकर देश को मजबूत बनाने का संकल्प लेना चाहिए।
इस अवसर पर कारापाल शेषनाथ यादव, उपकारापाल राजेश कुमार एवं रवीन्द्र सिंह, साथ ही शिक्षाध्यापक धर्मेन्द्र श्रीवास्तव और अभय कुमार मौर्य सहित कारागार के अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के अंत में अधिकारियों ने ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ की भावना को सशक्त बनाने का संकल्प दोहराया और लौहपुरुष के योगदान को नमन किया।














