⁸गाजीपुर जिले के करंडा थाना क्षेत्र में बीती रात एक बार फिर चोरों ने पुलिस की चौकसी को धता बताते हुए बड़ी वारदात को अंजाम दिया। हौसला बुलंद चोरों ने धरम्मरपुर (कोटियां) गांव स्थित एक मकान में सेंध लगाकर आलमारी का ताला तोड़ा और कीमती जेवरात व नकदी चोरी कर फरार हो गए। सुबह जब परिवार के सदस्य उठे तो टूटी हुई आलमारी और बिखरे सामान को देखकर उनके पैरों तले ज़मीन खिसक गई।

आधी रात में घर में घुसे चोर
स्थानीय निवासी जिउत पाल ने बताया कि रात करीब डेढ़ बजे उन्हें आभास हुआ कि घर में कोई मौजूद है, लेकिन जब उन्होंने देखा तो कुछ नजर नहीं आया। सुबह जागने पर उन्होंने पाया कि कमरे का ताला टूटा हुआ है और आलमारी खुली पड़ी है। घर से सोने-चांदी के जेवरात और नकदी चोरी हो चुकी थी।
जिउत पाल ने बताया कि उनका भाई सीआरपीएफ में तैनात है और इस समय जम्मू-कश्मीर में देश सेवा कर रहा है। उनका परिवार वाराणसी में रहता है। चोरी की घटना से पूरा परिवार सदमे में है।
सूचना पर पहुंची पुलिस टीम
घटना की जानकारी मिलते ही जिउत पाल ने डायल 112 पर कॉल किया। पुलिस टीम कुछ ही देर में मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। मौके पर पुलिस ने आलमारी और कमरे की स्थिति की तस्वीरें लीं और पीड़ित परिवार से लिखित तहरीर देने के लिए कहा।
थाना प्रभारी शैलेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया,
“घटना की जानकारी मिली है। फिलहाल तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलते ही एफआईआर दर्ज कर सख्त कार्रवाई की जाएग
क्षेत्र में बढ़ी चोरियों से ग्रामीणों में आक्रोश
यह चोरी करंडा क्षेत्र में कोई पहली घटना नहीं है। हाल ही में बयेपुर, दूबे मोड़ सोनहरिया और सबुआ गांव में भी चोरों ने कई घरों को निशाना बनाया था। एक फौजी के घर से भी चोरी की वारदात सामने आई थी।
लगातार हो रही घटनाओं से ग्रामीणों में भय और गुस्सा है। लोगों का कहना है कि गश्त और सुरक्षा व्यवस्था में ढिलाई के चलते चोरों के हौसले बढ़ते जा रहे हैं।
ग्रामीणों की प्रतिक्रिया“लगातार हो रही चोरियों से हम लोग डरे हुए हैं। रात में नींद नहीं आती। पुलिस को इलाके में सख्ती बढ़ानी चाहिए ताकि चोरों में डर बने।लगातार बढ़ती चोरियों ने करंडा क्षेत्र के लोगों की नींद उड़ा दी है। ग्रामीणों ने प्रशासन से त्वरित कार्रवाई और सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की मांग की है।
















