गाजीपुर,अनन्या सेवा ट्रस्ट की मासिक बैठक रविवार को सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुई। बैठक में आगामी “अनन्या जन्मोत्सव एवं भंडारा” कार्यक्रम, जो 29 अक्टूबर (बुधवार) को सिटी रेलवे स्टेशन परिसर स्थित शिव मंदिर में आयोजित किया जाएगा, पर विस्तार से चर्चा हुई।
बैठक में सभी सदस्यों ने कार्यक्रम की तैयारी, व्यवस्था और व्यय से संबंधित विषयों पर विचार-विमर्श किया तथा सर्वसम्मति से निर्णय लिए। ट्रस्ट के सदस्यों ने आयोजन को सफल बनाने के लिए पूर्ण सहयोग और सक्रिय भागीदारी का आश्वासन दिया।
उसी दिन भारत विकास परिषद् द्वारा प्रदत्त एम्बुलेंस सेवा का शुभारंभ भी किया जाएगा। कार्यक्रम की तैयारियों को अंतिम रूप देने हेतु आगामी रविवार को पुनः बैठक बुलाई जाएगी।
ट्रस्ट ने सभी सदस्यों के योगदान और समर्पण के लिए आभार व्यक्त करते हुए समाज सेवा की भावना को और ऊँचाइयों तक ले जाने का संकल्प दोहराया













