गाजीपुर। अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना सादात पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 205/2025 धारा 109(1)/191(2)/115(2)/352 बीएनएस से संबंधित मामले में 2 अभियुक्तों और 1 बाल अपचारी को गिरफ्तार/अभिरक्षा में लिया है।
उपनिरीक्षक केसार अहमद मय टीम द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर साधु कुटिया, मीरपुर सादात से गिरफ्तारी की गई।
अभियुक्त गुलाब राजभर की निशानदेही पर मारपीट की घटना में प्रयुक्त चाकू बरामद किया गया है। पुलिस ने अभियुक्तगणों के विरुद्ध अग्रिम विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।













