
गाजीपुर।त्योहारी और राष्ट्रीय उत्साह के माहौल में गाजीपुर शहर इन दिनों तिरंगे के रंगों में नहाया हुआ है। देशभक्ति की भावना को जागृत करने और नगर को आकर्षक रूप देने के लिए गाजीपुर नगर पालिका परिषद ने शहर के सभी प्रमुख मार्गों पर तिरंगा थीम वाली LED लाइटें लगवाई हैं। कुल 25 वार्डों वाले इस नगर पालिका क्षेत्र में शाम होते ही खंभों पर सजी ट्राइकलर लाइटें पूरे शहर को तीन रंगों—केसरिया, सफेद और हरे—की रोशनी में नहला देती हैं।

इसी क्रम में शनिवार को लंका स्टेशन रोड पर भी ट्राइकलर लाइट लगाकर सड़क को आकर्षक बना दिया गया। जैसे ही सूरज ढलता है, पूरा इलाका तिरंगे की रोशनी से जगमगाने लगता है, जिसे देखकर लोगों में देशभक्ति की भावना स्वतः उमड़ पड़ती है।
सभासद अजय राय दारा की इस पहल पर वार्ड के रहने वाले लोग काफी खुश दिखे,स्थानीय निवासियों का कहना है कि नगर पालिका द्वारा की गई यह पहल न केवल शहर को सुंदर बना रही है, बल्कि लोगों में राष्ट्रीय गौरव और एकता की भावना को भी मजबूत कर रही है। शाम के समय परिवारों और युवाओं की भीड़ इन रंग-बिरंगी लाइटों के बीच तस्वीरें खिंचवाने और घूमने के लिए सड़कों पर दिखाई देती है।

नगर पालिका अधिकारियों ने बताया कि आने वाले दिनों में शहर के अन्य प्रमुख मार्गों पर भी इसी तरह की सजावट की जाएगी, जिससे गाजीपुर को एक नए और आकर्षक स्वरूप में प्रस्तुत किया जा सके।













