गाजीपुर।जनपद पुलिस द्वारा अपराध और अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत रेवतीपुर थाना पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। थाना रेवतीपुर पुलिस टीम ने मुकदमा संख्या 134/25 धारा 65(2), 115(2), 351(3), 352, बीएनएस एवं 5M/6 पॉक्सो अधिनियम, 2012 से संबंधित वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम खिचडू राजभर पुत्र स्व. बलिराम राजभर निवासी ग्राम विरऊपुर, थाना रेवतीपुर, जनपद गाजीपुर है, जिसकी उम्र लगभग 37 वर्ष बताई गई है। अभियुक्त को उसके घर ग्राम विरऊपुर से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने उसे अग्रिम विधिक कार्यवाही के लिए न्यायालय में पेश करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।













