उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 11 अक्टूबर को गाज़ीपुर के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वे जिले में कई धार्मिक और जनसंपर्क कार्यक्रमों में भाग लेंगे।
मुख्यमंत्री का दौरा सबसे पहले हथियाराम मठ से शुरू होगा, जहां वे पूजन-अर्चन और दर्शन करेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री मठ के महंत भवानी नंदन यति से भेंटवार्ता करेंगे और यहीं दोपहर का भोजन भी करेंगे।
हथियाराम मठ में कार्यक्रम के उपरांत मुख्यमंत्री प्रबुद्ध वर्ग संगोष्ठी को संबोधित करेंगे। इसके बाद उनका काफिला भुड़कुड़ा मठ पहुंचेगा। यहाँ वे ब्रह्मलीन महंत रामाश्रय दास की प्रतिमा का अनावरण रामाश्रय दास स्नातकोत्तर महाविद्यालय में करेंगे।
मुख्यमंत्री मठ के महंतों एवं साधु-संतों से मुलाकात और वार्ता भी करेंगे।
मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के लिए हथियाराम मठ के पास विशेष हेलीपैड बनाया गया है, जबकि दूसरा हेलीपैड रामाश्रय दास पीजी कॉलेज भुड़कुड़ा में तैयार किया गया है।
सीएम योगी के आगमन को देखते हुए प्रशासन और पुलिस द्वारा सुरक्षा के विशेष इंतज़ाम किए गए हैं। अधिकारी कार्यक्रम की तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटे हैं।














