गाजीपुर। जिले के नोनहरा थाना क्षेत्र में खालिसपुर रेलवे क्रॉसिंग के पास गुरुवार देर रात एक भीषण रेल हादसा हो गया। तेज रफ्तार सवारी ट्रेन की चपेट में आने से एक अज्ञात युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार युवक रेलवे ट्रैक के पास खड़ा था, तभी बलिया से वाराणसी सिटी जा रही ट्रेन अचानक वहां से गुज़री और युवक को अपनी चपेट में ले लिया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
सूचना मिलते ही नोनहरा थाना प्रभारी निरीक्षक पवन कुमार उपाध्याय पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त के प्रयास शुरू किए गए। पुलिस के मुताबिक मृतक की उम्र लगभग 24 वर्ष बताई जा रही है, लेकिन अब तक उसकी पहचान नहीं हो सकी है।
पुलिस ने पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही आसपास के थानों को भी युवक की पहचान में सहयोग के लिए सूचित किया गया है। मामले की जांच जारी है।













