गाजीपुर। करंडा थाना क्षेत्र के तुलापट्टी उर्फ ब्राह्मणपुरा गांव में शुक्रवार की सुबह करीब पौने आठ बजे एक सनसनीखेज वारदात में बदमाशों ने अमितेश मिश्रा पर गोली चला दी। बताया जा रहा है कि अमितेश अपने गांव में ही योगेश दुबे के घर के बाहर तीन लोगों के साथ बैठे थे, तभी बाइक से सवार तीन बदमाश पहुंचे। इनमें से दो बदमाश बाइक से उतरकर अमितेश पर फायरिंग करने लगे।

इस दौरान मौके पर मौजूद लोगों ने हिम्मत दिखाते हुए एक बदमाश को पकड़ लिया, जबकि दो बदमाश मौके से फरार हो गए। ग्रामीणों ने पकड़े गए बदमाश को पुलिस के हवाले कर दिया है।
गौरतलब है कि अमितेश मिश्रा के भाई राजेश मिश्रा की भी पहले बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस घटना से गांव में तनाव और आक्रोश फैल गया है। फिलहाल पुलिस पकड़े गए बदमाश से करंडा थाने में पूछताछ कर रही है और बाकी फरार आरोपियों की तलाश में जुटी है। मौके पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
https://youtu.be/Zh72ZDi3hLc?si=hB8jiHInJh24nrZH













