गाज़ीपुर ऑडिटोरियम हॉल में आयोजित कार्यक्रम के दौरान प्रोत्साहन स्वरूप खेल किट तथा जिला उद्योग विभाग द्वारा विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के लाभार्थियों को टूल किट का वितरण किया गया। यह वितरण मिशन शक्ति 5.0 के अंतर्गत महिलाओं को किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. संगीता बलवंत, सांसद (राज्यसभा) तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष सरिता अग्रवाल उपस्थित रहीं। अतिथियों द्वारा लाभार्थी महिलाओं को टूल किट का वितरण कर उन्हें प्रोत्साहित किया गया।














