गाजीपुर। उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के जमसड़ा गांव में बीते दो-तीन दिनों की लगातार बारिश के बाद हैंडपंप और ट्यूबवेल से मछलियों के निकलने का अजीब और चौंकाने वाला नजारा देखने को मिला है। करीब 20-25 घरों में पीला और दुर्गंधयुक्त पानी के साथ छोटी मछलियां जैसे सिंघी, टेगना, गिरई और गोईजा बाहर आ रही हैं।

गांव वालों का कहना
गांव के निवासियों ने बताया कि इस तरह की घटना 4 अक्टूबर की मूसलाधार बारिश के बाद शुरू हुई। पहले ट्यूबवेल से पीले रंग का गंदा पानी निकलना शुरू हुआ और उसके साथ मछलियां भी आनी लगीं।
नंदू कुशवाहा, जिन्होंने लगभग 25-30 साल पहले ट्यूबवेल लगाया था, ने बताया कि 5 अक्टूबर की सुबह उनके ट्यूबवेल से करीब सवा किलो मछलियां निकलीं, जबकि अगले दिन आधा किलो मछली निकली।
सीता कुशवाहा और प्रमिला देवी ने भी अपनी ट्यूबवेल और हैंडपंप से मछलियों के निकलने की घटना बताई। चंपा देवी ने बताया कि उनके हाथ पर भी मछली निकल आई, जिसे देखकर वे दंग रह गईं।

प्रदूषित पानी की वजह से परेशानी
ग्रामीणों ने बताया कि बारिश के बाद जमसड़ा ग्राम सभा के लगभग 20-25 घरों में हैंडपंप का पानी पूरी तरह प्रदूषित और दुर्गंधयुक्त हो गया है। पालतू जानवर भी इस पानी को पीने से इनकार कर रहे हैं। इसके चलते अब लोग खाना बनाने और पीने के लिए आरओ का पानी मंगाने को मजबूर हैं।
इस अनोखी और चौंकाने वाली घटना ने गांववासियों को हैरान कर दिया है और जल गुणवत्ता पर गंभीर सवाल उठाए हैं।













