गाजीपुर। जनपद के कोषागार विभाग ने सभी पेंशनधारकों को सतर्क करते हुए अलर्ट जारी किया है। हाल के दिनों में कुछ पेंशनधारकों के मोबाइल नंबर पर फर्जी फोन कॉल आने की शिकायतें मिली हैं, जिनमें वेतन या पेंशन से जुड़ी जानकारी मांगी जा रही है।
मुख्य कोषाधिकारी ने कहा है कि यदि किसी पेंशनधारक के पास इस तरह की कोई कॉल आए, तो तुरंत कॉल काट दें और किसी भी प्रकार की व्यक्तिगत या बैंक संबंधी जानकारी साझा न करें।
उन्होंने स्पष्ट किया कि कोषागार विभाग की ओर से किसी भी पेंशनधारक को फोन या मैसेज के माध्यम से खाता संख्या, पैन नंबर या पेंशन विवरण नहीं मांगा जाता है।
मुख्य कोषाधिकारी ने यह भी चेतावनी दी है कि किसी भी संदिग्ध लिंक या मैसेज को न खोलें और न फॉरवर्ड करें। ऐसे फ्रॉड कॉल्स और एसएमएस के माध्यम से ठगी करने वाले सक्रिय हैं, इसलिए सभी पेंशनधारक सतर्क रहें और किसी भी शंका की स्थिति में संबंधित बैंक या कोषागार कार्यालय से संपर्क करें।













