गाज़ीपुर, वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में आज जनपद गाज़ीपुर के सभी थाना क्षेत्रों में बैंक चेकिंग एवं संदिग्ध वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया।

अभियान के तहत थाना क्षेत्रों में स्थित समस्त बैंकों, एटीएम, बाज़ार क्षेत्रों एवं अन्य संवेदनशील स्थानों पर पुलिस बल द्वारा संदिग्ध व्यक्तियों, वाहनों एवं वस्तुओं की सघन जाँच की गई।
पुलिस कर्मियों द्वारा आम जनमानस को धोखाधड़ी, जालसाजी एवं ठगी से बचाव के उपायों के प्रति जागरूक किया गया। साथ ही, लोगों को सुरक्षा का भाव जागृत करते हुए निडर होकर अपने कार्य सुचारू रूप से करने के लिए प्रोत्साहित किया गया।
यह अभियान नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने एवं कानून-व्यवस्था सुदृढ़ बनाए रखने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।













