उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशानुसार “मिशन शक्ति फेज-05” के तहत महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जनपद गाज़ीपुर में व्यापक अभियान चलाया गया।
इस दौरान जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों के प्रमुख बाजारों, संवेदनशील स्थानों एवं भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में पुलिस बल द्वारा पैदल गश्त कर महिलाओं और बालिकाओं को जागरूक किया गया।

थाना स्तर पर स्थापित मिशन शक्ति केंद्रों में महिला जनप्रतिनिधियों के साथ संवाद व बैठकें आयोजित की गईं, जिनमें उन्हें महिलाओं और बालिकाओं के सम्मान, सुरक्षा एवं अधिकारों के प्रति जागरूक करने के लिए प्रेरित किया गया।
अभियान के दौरान पुलिस प्रशासन की एंटी रोमियो टीमों ने संवेदनशील इलाकों में भ्रमण और चेकिंग की तथा शोहदों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की। साथ ही, वाहन चेकिंग अभियान भी चलाया गया, जिसमें हूटर, काली फिल्म, लाल-नीली बत्ती, या नंबर प्लेट पर जाति/धर्म/शासकीय प्रतीक आदि अंकित करने वाले तथा स्टंट करने वाले चालकों के विरुद्ध कार्यवाही की गई।
इसी क्रम में थाना बहरियाबाद क्षेत्र के ग्राम कबीरपुर में आयोजित कार्यक्रम में ग्राम प्रधान, सहायिका, अध्यापिका, महिला मेट सहित कई स्थानीय महिलाओं की उपस्थिति रही। कार्यक्रम में महिलाओं एवं बालिकाओं को विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी गई।
📞 वीमेन हेल्पलाइन: 1090
📞 चाइल्डलाइन: 1098
📞 घरेलू हिंसा: 181
📞 मुख्यमंत्री हेल्पलाइन: 1076
📞 आपातकालीन सेवा: 112
📞 एम्बुलेंस सेवा: 108
साथ ही शिकायत पेटिका सीयूजी नंबर 9454403443 से भी अवगत कराया गया।
कार्यक्रम का संचालन उपनिरीक्षक उमेश चंद्र यादव, कांस्टेबल शिवम यादव, हेड कांस्टेबल कमलेश कुमार, महिला कांस्टेबल नमिता यादव, रिष्टा सिंह और मनीषा सिंह द्वारा किया गया।













