गाजीपुर,थाना कोतवाली पुलिस टीम ने दुर्गा पूजा मूर्ति विसर्जन के दौरान आयोजकों पर हमला करने और जान से मारने की धमकी देने के आरोप में अभियुक्त मो. कुतुबुद्दीन उर्फ सोल्जर (उम्र 24 वर्ष), निवासी महराजगंज, थाना कोतवाली, को आज महराजगंज हाईवे तिराहा के पास से गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही प्रारंभ कर दी है।
घटना का विवरण:
दिनांक 03.10.2025 को दुर्गा पूजा विसर्जन कार्यक्रम के दौरान आयोजकों और अन्य साथ चल रहे लोगों को गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की नीयत से हमला करने और धमकी देने की शिकायत वादी अच्छेलाल गुप्ता पुत्र फुन्नीराम, निवासी ग्राम महराजगंज द्वारा थाना कोतवाली में दर्ज कराई गई थी।
इस पर थाना कोतवाली में मु.अ.सं. 766/2025, धारा 191(2), 109, 62, 115(2), 125, 131, 352, 351(3) बीएनएस के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त:
नाम: मो. कुतुबुद्दीन उर्फ सोल्जर
पिता का नाम: किताबू उर्फ किताबुद्दीन
निवासी: महराजगंज, थाना कोतवाली, जनपद गाजीपुर
उम्र: लगभग 24 वर्ष
आपराधिक इतिहास:
मु.अ.सं. 766/2025, उपरोक्त धाराओं में नामजद अभियुक्त
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम:
प्रभारी निरीक्षक श्री दीन दयाल पाण्डेय, मय टीमथाना कोतवाली, जनपद गाजीपुर
गिरफ्तारी के उपरांत अभियुक्त के विरुद्ध विधिसम्मत अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।













