गाजीपुर,जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने शनिवार को तहसील मुहम्मदाबाद का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने रिकार्ड रूम, अधिष्ठान और विभिन्न कार्य पटल का जायज़ा लिया।
निरीक्षण के दौरान रिकार्ड रूम में फाइलों के रख-रखाव में अव्यवस्था पाए जाने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त की। विशेष रूप से पटल सहायक (आर.के. बाबू) अशोक तिवारी, मुहम्मदाबाद की कार्यप्रणाली पर प्रश्न उठाते हुए उनके विरुद्ध स्पष्टीकरण तलब करने के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी कहा कि संतोषजनक स्पष्टीकरण प्राप्त होने तक उनका वेतन रोका जाएगा।
जिलाधिकारी ने तहसील परिसर में साफ-सफाई बनाए रखने और दस्तावेजों के सुव्यवस्थित रख-रखाव के निर्देश दिए। साथ ही उपजिलाधिकारी मुहम्मदाबाद को यह स्पष्ट निर्देश दिया कि किसी भी लाभार्थी या किसान द्वारा लाए गए आवेदन को प्राथमिकता पर लेकर उसका तत्काल निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने चेतावनी दी कि इस संबंध में किसी भी प्रकार की लापरवाही पाए जाने पर विभागीय कार्यवाही की जाएगी।
अधिकारियों को दिए साफ निर्देश:
जिलाधिकारी ने जिले के सभी उपजिलाधिकारियों और विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि:
कार्यालयों में फाइलों का समुचित रख-रखाव सुनिश्चित करें
परिसर की स्वच्छता बनाए रखें
आमजन की शिकायतों का तत्काल और पारदर्शी निस्तारण करें
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि शासन की मंशा के अनुरूप जनसुनवाई की प्रक्रिया में सुधार और कार्यक्षमता में पारदर्शिता लाना सर्वोपरि है।













