बारा। गहमर कोतवाली क्षेत्र में स्थित रेस्टोरेंट में पुलिस की छापेमारी में भारी मात्रा में बीयर बरामद हुई। साथ ही एक आरोपी को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया। पकड़े गए आरोपी की पहचान नगर पंचायत दिलदारनगर के पूर्व प्रत्याशी एवं पूर्व नौसेना अधिकारी सीताराम गुप्ता के भांजा अजय गुप्ता पुत्र स्वर्गीय विजय गुप्ता के रूप में हुई।
उप निरीक्षक सेवराई विपिन कुमार सिंह पुलिस टीम के साथ बृहस्पतिवार की रात विजयदशमी पर्व को लेकर गश्त पर थे। क्षेत्र के सभी रेस्टोरेंट में भी उन्होंने चेकिंग अभियान चलाया। गहमर कोतवाली के फेमिलि रेस्टोरेंट में पुलिस द्वारा छापेमारी के दौरान 144 केन बीयर बरामद हुई। साथ ही एक आरोपी भी पुलिस के हत्थे चढ़ गया। आरोपी की पहचान दिलदारनगर थाना क्षेत्र के दिलदारनगर निवासी अजय गुप्ता पुत्र स्वर्गीय विजय गुप्ता के रूप में हुई। बताया जा रहा है कि अजय गुप्ता नगर पंचायत दिलदारनगर के पूर्व चेयरमैन पद के प्रत्याशी सीताराम गुप्ता का भांजा भी है। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक शैलेश कुमार मिश्रा ने बताया कि क्षेत्र के फेमिलि रेस्टोरेंट से किंग फिशर बीयर की 144 बोतलें बरामद हुई। आरोपी अजय गुप्ता को गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।













