गाजीपुर के करंडा थानांतर्गत चौंचकपुर मोड़ से नंदगंज जाने वाली रोड का चांड़ीपुर ग्रामसभा की रोड गड्ढों में तब्दील हो गई है। मार्च में ही करोड़ों की लागत से बनी इस सड़क पर भारी वाहनों के आवागमन से बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं, जिससे ग्रामीणों में भारी रोष है। ग्रामीणों का कहना है कि चौंचकपुर मोड़ से नंदगंज की रोड सिंगल है और भारी वाहनों के मानक अनुसार नहीं बनी है, जिससे आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं।
ग्रामीणों ने शासन प्रशासन से मांग की है कि भारी वाहनों का आवागमन बंद किया जाए, ग्रामीणों का मानना है कि भारी वाहनों के आवागमन से सड़क की स्थिति और भी खराब हो रही है।
ग्रामीणों ने कहा कि सड़क को भारी वाहनों के मानक अनुसार बनाया जाना चाहिए ताकि सड़क चौड़ीकरण के साथ क्षतिग्रस्त न हो और दुर्घटनाओं को भी रोका जा सके।
बता दें कि गंगा को पार करने के लिए भारी वाहन मुख्य राजमार्गों को छोड़कर गाजीपुर के इस ग्रामीण मार्ग से जा रहे हैं, जिससे सड़क पर दबाव बढ़ रहा है। इस रोड पर कहीं भी पेड टोल नहीं है, जिससे वाराणसी, चंदौली और बिहार जाने वाले भारी वाहन आसानी से चले जाते हैं और पुलिस प्रशासन मूक दर्शक बन हुआ है।
ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि वह इस समस्या का समाधान निकाले और सड़क को गड्ढा मुक्त बनाएं। प्रशासन को चाहिए कि वह भारी वाहनों के आवागमन पर रोक लगाए और सड़क को मजबूत बनाने के लिए आवश्यक कदम उठाए।













