गाज़ीपुर के नंदगंज थाना क्षेत्र के तूरना गांव में एक दिल दहलाने देने वाली घटना सामने आई है। सोमवार की देर रात अज्ञात बदमाशों ने 60 वर्षीय अधेड़ की कनपटी और सिर में गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक केदार प्रजापति ग्राम सचिवालय के बाहर टिन शेड के नीचे चारपाई पर सो रहे थे, तभी बदमाशों ने इस सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया।
सुबह करीब पांच बजे ग्रामीणों ने चारपाई पर खून से लथपथ शव देखा, तो गांव में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची नंदगंज पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
बताया जा रहा है कि मृतक केदार प्रजापति का करीब 20–25 दिन पहले सिरगिथा में अपने ननिहाल पक्ष के एक युवक से विवाद हुआ था। भूत–प्रेत के मामले को लेकर तांत्रिक के पास कहासुनी के दौरान उनकी पिटाई भी की गई थी, जिसकी तहरीर परिवार ने सिरगिथा चौकी पर दी थी। परिजनों का मानना है कि उसी विवाद का यह भयावह अंजाम हो सकता है।
घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस उपाधीक्षक और थाना अध्यक्ष भी मौके पर पहुंचे और गहनता से जांच पड़ताल शुरू कर दी। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और हत्यारों की तलाश में टीमें सक्रिय कर दी गई हैं।













