https://youtu.be/kyKL9usHe74?si=p3yPtPWXQMme6Wio
गाजीपुर,डॉ संजय निषाद आए तो कहां कि मिल्कमैन है लैदरमैन है तो अदर मैन कहां जाएंगे बहुत सारी वंचित जातियां हैं वह कहां जाएंगे तब यह अदरमैन ने एक पॉलीटिकल गॉडफादर की मांग किया तब हमने कहा कि तुम्हारे बिरादरी के दूसरे पार्टी में जो भी नेता हैं वह गधा जैसे ढो रहे हैं जो अपने वजन से ज्यादा ढो रहे हैं उनसे दूर हो जाओ और राजनीति में उसी से तुम्हारी समस्या दूर होगी और तुम्हारा भला नीति से होगा।
उन्होंने कहा कि हमारे समाज के गधा रूपी नेता बैठकर हमारे समाज का आरक्षण लुटा रहे हैं अपने समाज से कह रहा हूं कि उन गधों से दूर रहो और आराम से शहर बानो ।हर जाति चाहते कि निषाद का भला हो जाए तो दूसरी जाति को भी चुनाव लड़ाओ उन्हें ज़िताओ और अपनी आवाज सदन तक पहुंचाओ।
रामभद्राचार्य के द्वारा अंबेडकर पर किए गए टिप्पणी पर मायावती ने आपत्ति जताई इस पर उन्होंने कहा कि हम धर्म पर कोई टिप्पणी नहीं करते देश संविधान से चलता है हर व्यक्ति को अपने धर्म का प्रचार करने का अधिकार दिया गया है संविधान सभा की बात में यह बात आई थी कि बड़ा घोड़ा और छोटा घोड़ा साथ रहेगा तो दिक्कत आएगी।
भारत-पाकिस्तान में होने वाले मैच को लेकर कहां की मैच मैच होता है और हमारे खिलाड़ी जीतेंगे और उसे हमें खेल भावना से देखनी चाहिए जैसे भारत-पाकिस्तान का बॉर्डर है वैसे ही हमारे खिलाड़ी भी मैच के दौरान लड़ते हैं बधाई दूंगा।
वही गाजीपुर में भाजपा कार्यकर्ता सियाराम उपाध्याय के मौत के सवाल पर कहा कि इस मामले पर भी अधिकारियों से बात किया है कुछ लोगों पर जाकर लिखा गया और कुछ लोगों पर कार्रवाई भी किया गया है और जो रिपोर्ट आएगा उसी के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।
रामभद्राचार्य जी के द्वारा मेरठ में कहा गया कि पश्चिम उत्तर प्रदेश उन्हें मिनी पाकिस्तान जैसा लगता है इस पर उन्होंने कहा कि किसी भी धर्म नहीं व्यक्ति को धर्म का ही प्रचार करें तो बेहतर है और है कि नहीं राजनीतिक मामले में नहीं पडना चाहिए क्योंकि धर्म और राजनीति अलग-अलग है हम रामभद्राचार्य का सम्मान करते हैं।
प्रधानमंत्री के मणिपुर दौरे के दौरान शांति वार्ता की बात कही जा रही इस पर उन्होंने कहा कि मोदी जी की यही खासियत है कि एक-एक व्यक्ति को अपने दिल में रखते हैं चाहे विरोधी क्यों ना हो।
अखिलेश यादव का कहना है कि भाजपा जाएगा तभी न्याय मिलेगा इस पर कहां यही लोग थे जब न्याय मांगने गए थे तब गोली का गए थे लोग कोई नहीं आए नहीं देंगे नहीं इनके पास समय है कांग्रेस जब आए तो उनके पास विदेशी कंपनी थी जो बसपा आई तो सतीश मिश्रा एंड कंपनी हो गई और जब सपा आई तो अमर सिंह एंड कंपनी हो गए उन्होंने यह भी कहा कि जब मुलायम सिंह थे तब उनके पास अखाड़े के पहलवान थे जो पिछड़े दलित की बात कहे किया करते थे और यहां पर भाड़े के पहलवान आकर पार्टी को कहां से कहां पहुंचा दिया कब तक इनके पास भाड़े के पहलवान रहेंगे अखिलेश यादव सत्ता से दूर रहेंगे।













