गाजीपुर। आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कुमारगंज, अयोध्या के अंतर्गत संचालित कृषि विज्ञान केंद्र आंकुशपुर, गाजीपुर के परिसर में पांच दिवसीय रोजगार परक प्रशिक्षण आज संपन्न हुआ, जिसका शीर्षक केंचुआ खाद उत्पादन तकनीक, प्रयोग एवं विपणन था I डॉ दीपक प्रजापति ( वैज्ञानिक मृदा विज्ञान ) ने विस्तार से केंचुआ के विभिन्न वैरायटी एवं उत्पादन तकनीक जिसमें साधारण विधि एवं चक्रीय चार हौज़ विधि के बारे में किसानों को बताया I किसानों से केंचुआ खाद में उपलब्ध पोषक तत्व को विस्तार पूर्वक चर्चा करते हुए मिट्टी के भौतिक, रासायनिक एवं जैविक गुणों में सुधार करने का भी काम करता है साथ ही साथ बाहर से डाले गए रासायनिक उर्वरकों के विघटन में भी इसका महत्वपूर्ण योगदान है I डॉ 0 नरेंद्र प्रताप ( वैज्ञानिक आनुवंशिकी पादप प्रजनन ) ने किसानों को जैविक खेती का मानव स्वास्थ्य में महत्व के बारे में विस्तार से बताया I डॉ0 शशांक सिंह ( वैज्ञानिक उद्यान ) ने किसानों को बताया कि सब्जियों के बुवाई से पहले मिट्टी में केंचुआ खाद का प्रयोग करने से सब्जियों की गुणवत्ता के साथ साथ मिट्टी में सूक्ष्मजीवों की संख्या में भी वृद्धि होती है I डॉ0 पंकज कुमार (वैज्ञानिक कृषि अभियांत्रिक) केंचुआ खाद उत्पादन के पश्चात विपणन के बारे में संपूर्ण जानकारी दिया I प्रभारी अधिकारी एव अध्यक्ष डॉ0 जे0 पी0 सिंह ने किसानों को अवगत कराया कि केंचुआ खाद उत्पादन में फसल एवं सब्जियों की अवशेष के प्रयोग द्वारा खाद की गुणवत्ता में बृद्धि किया जा सकता है, साथ ही साथ हमारी मृदा में जीवांश कार्बन एवं सूक्ष्मजीवो की क्रियाशीलता में भी बृद्धि होती है तथा फसल अवशेष का भी उचित प्रबंधन हो जाता है I करण्डा ब्लॉक के प्रगतिशील कृषक एवं महिला किसानो ने श्री लाल जी राम, श्री सीता राम, श्रीमति निशा देवी, श्री रवींद्रनाथ, श्री प्रेमसागर, श्री मनीष कुमार, श्रीमति रमा देवी, श्री मति सीता देवी आदि रोजगार परक प्रशिक्षण में प्रतिभाग किया I













