गाजीपुर,अधीक्षक गाजीपुर द्वारा अवगत कराया गया है। दिनाक 11.09.2025 को मृतक सियाराम उपाध्याय उर्फ जोखू पुत्र गिरजा उपाध्याय निवासी ग्राम गठिया थाना नोनहरा जनपद गाजीपुर की मृत्यु हो गयी है। मृतक के परिजनों द्वारा यह आरोप लगाया जा रहा है कि दिनंाक 09.09.2025 को थाना नोनहरा में हुए धरना में पुलिस कार्यवाही के कारण मृत्यु हुई है। प्रकरण की गम्भीरता एवं संवेदनशीलता को देखते हुए उक्त प्रकरण की निष्पक्ष और स्वतंत्र जॉच हेतु मजिस्ट्रीयल जॉच किया जाना आवश्यक प्रतीत होता है। तद्क्रम में जिलाधिकारी अविनाश कुमार के आदेश दिनांक 12.09.2025 द्वारा मुख्य राजस्व अधिकारी को मजिस्ट्रेट नामित किया गया है । उन्होने निर्देश दिया है कि प्रश्नगत प्रकरण की मजिस्ट्रीयल जॉच कर एक माह के भीतर अपनी जॉच रिपोर्ट प्रस्तुत करें।













