गाजीपुर, थाना खानपुर पुलिस ने मिशन शक्ति 5.0 अभियान के तहत बड़ी सफलता हासिल करते हुए ₹25,000 के इनामिया वांछित शातिर अंतर्जनपदीय नकबजन मुकेश उर्फ सिप्पू राजभर को पुलिस मुठभेड़ में घायल कर गिरफ्तार कर लिया है। उसके कब्जे से अवैध तमंचा, कारतूस और चोरी किया गया मोबाइल फोन बरामद हुआ है।
मुखबिर की सूचना पर थानाध्यक्ष खानपुर शैलेन्द्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने क्षेत्र में सघन चेकिंग अभियान चलाया। चांदपुर मोड़ के पास जब संदिग्ध को रोकने का प्रयास किया गया तो उसने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने आत्मरक्षा में संतुलित जवाबी कार्रवाई की, जिसमें उसके दाहिने पैर में गोली लगी। घायल बदमाश को तुरंत सीएचसी खानपुर में भर्ती कराया गया।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण:
नाम: मुकेश उर्फ सिप्पू (शिप्पू) राजभर
पिता का नाम: राधे उर्फ राधेश्याम राजभर
निवासी: ग्राम सिंगारपुर गहिरा, थाना खानपुर, जनपद गाजीपुर
इनाम राशि: ₹25,000
गिरफ्तारी थाना: खानपुर, जनपद गाजीपुर
बरामदगी:
1. एक अदद अवैध तमंचा (.315 बोर)
2. एक खोखा कारतूस
3. दो जिन्दा कारतूस
4. एक चोरी किया गया मोबाइल फोन
आपराधिक इतिहास:
अभियुक्त पर जौनपुर व गाजीपुर जिलों में दर्ज 8 संगीन आपराधिक मुकदमे पंजीकृत हैं, जिनमें NDPS एक्ट, आर्म्स एक्ट, तथा बीएनएस की गंभीर धाराएं शामिल हैं।
मुठभेड़ व गिरफ्तारी करने वाली टीम:
1. थानाध्यक्ष खानपुर शैलेन्द्र प्रताप सिंह व टीम
2. चौकी प्रभारी सिधौना कमल भूषण राय व टीम
3. चौकी प्रभारी मौधा राम बाबू सिंह व टीम
पुलिस अधीक्षक गाजीपुर ने इस कार्रवाई की सराहना करते हुए मुठभेड़ टीम को बधाई दी है और कहा कि अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही जारी रहेगी।













