गाज़ीपुर। श्री महंत रामाश्रय दास पीजी कॉलेज, भुड़कुड़ा के परिसर में कॉलेज के संस्थापक महंत रामाश्रय दास जी की प्रतिमा का अनावरण समारोह आगामी 11 अक्टूबर को आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के शामिल होने की संभावना जताई जा रही है।
सिद्धपीठ भुड़कुड़ा के महंत शत्रुघ्न दास महाराज ने जानकारी दी कि प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम का आयोजन सुबह 10 बजे से किया गया है। मुख्यमंत्री के संभावित आगमन को देखते हुए प्रशासनिक तैयारियां तेज कर दी गई हैं।
कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने के लिए जखनियां के एसडीएम ने सोमवार को कॉलेज परिसर पहुंचकर व्यवस्थाओं की समीक्षा की और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।













