https://youtu.be/vtgtgrCoFc8?si=_DOutGOhgH1AuzUr
गाज़ीपुर में पिछले दो-तीन दिनों से हुई भारी बारिश ने किसानों की कमर तोड़ दी है। मौसम विभाग द्वारा जारी अलर्ट के बावजूद लगातार हो रही बारिश से जनपद के किसानों की फसलें बर्बादी के कगार पर पहुंच गई हैं। धान, आलू, दलहन और सब्जियों की फसल पूरी तरह चौपट हो गई है।
इसी समस्या को देखते हुए समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने आज जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा, जिसमें किसानों को तत्काल मुआवज़ा दिलाने की मांग की गई। ज्ञापन देने के दौरान सपा जिला अध्यक्ष गोपाल सिंह यादव के नेतृत्व में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।
जिला अध्यक्ष गोपाल सिंह यादव ने कहा कि किसानों की स्थिति बेहद दयनीय हो चुकी है।
उन्होंने बताया कि “खेतों में कटी हुई धान की फसल पानी में सड़ रही है, जबकि जो फसल अभी नहीं कटी थी, वह भी भारी बारिश के कारण गिरकर खराब हो चुकी है। खेतों में जलभराव होने से धान की फसल पूरी तरह सड़ने की स्थिति में है। प्रशासन को तत्काल जांच कर किसानों को क्षतिपूर्ति देनी चाहिए और खेतों से पानी निकालने की व्यवस्था करनी चाहिए ताकि किसान अगली फसल की बुआई कर सकें।”
इसके अलावा सपा नेताओं ने यह भी बताया कि कई किसानों ने पहले ही अगेती आलू, दलहन और तिलहन की बुआई कर दी थी, लेकिन लगातार बारिश के कारण यह फसलें भी खेतों में सड़ गईं। पार्टी ने मांग की है कि इन फसलों की भी सर्वे कराकर प्रभावित किसानों को उचित मुआवज़ा दिया जाए।
कार्यकर्ताओं ने प्रशासन से यह भी आग्रह किया कि नुकसान की सटीक रिपोर्ट जल्द से जल्द तैयार कर शासन को भेजी जाए ताकि किसानों को राहत मिल सके।













